Wednesday, 21 June 2017
एन एच के बनाये नए नवेले फुटपाथ पर भी अवैध कब्ज़ा
एक कहावत है कि बस्ती ठीक से बसी नहीं लेकिन चोर पहले घुस आये .ऐसा ही कुछ चकरपुर में भी हो रहा है । हाईवे निर्माण के बाद चकरपुर बाजार में बने फुटपाथ से सटा कर अतिक्रमणकारी द्वारा एनएच की भूमि पर कब्जा कर झाला बना दिया है। इससे व्यापारी व राहगीरों को फुटपाथ पर चलने में खासी दिक्कते हो रही है। सितारगंज से टनकपुर तक बन रहे टू लाईन में एनएच द्वारा बाजार क्षेत्र में राहगीरों के चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया गया है। चकरपुर बाजार में एक अतिक्रमणकारी द्वारा फुटपाथ से सटाकर झाले का निर्माण कर फुटपाथ को बंद कर दिया है। व्यापारी कुंवर सिंह यादव ने कहा कि अतिक्रमणकारी के फुटपाथ तक झाला बनाने से राहगीरों को खासी दिक्कते हो रही है और साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। व्यापारी ने एनएच अधिकारी व स्थानीय प्रशासन से एनएच की भूमि से अतिक्रमण हटाकर फुटपाथ को सुचारू कराने की मांग की।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment