Saturday, 10 June 2017
स्कॉर्पियो से हो रही थी लकड़ी तस्करी ,वन कर्मियों ने धर दबोचा
वन विभाग की टीम ने अवैध शीशम की लकड़ियाँ ले जा रही स्कॉर्पियो कार को धर दबोचा.लेकिन चालक फरार हो गया ,शनिवार को खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र मनराल को मुखबिर से सूचना मिली किस्कार्पियो गाडी में शीशम की लकड़ी ले जाई जा रही है जिस पर मनराल द्वारा अपनी टीम को चौकसी पर लगा दिया गया इस दौरान मेलाघाट रोड पर टीम ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया तो उसके चालक ने वाहन भगा दिया इस पर वन कर्मियों ने उसका पीछा किया तो चालक स्कॉर्पियो को राजीव नगर नहर के पास छोड़कर फरार हो गया.वन कर्मियों ने वाहन कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमे 60 शीशम की फ्रेमें बरामद हुई जिसकी कीमत 50 हजार से ज्यादा आंकी गई है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a comment