Tuesday, 23 May 2017
समर कैम्प में बच्चों ने उठाया तैराकी का लुत्फ़
खटीमा। अल्कैमिस्ट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में समर कैंम्प के दौरान विद्यालय के मैदान में बच्चें विभिन्न प्रकार के शैक्षिक और शारीरिक व मानसिक कार्यक्रमों में भागीदारी कर रहे है। इसमें तैराकी, इनडोर गेम्स, सुलेख, रचनात्मक लेखन शैली, बच्चों में पढ़ने की कला तथा आउटडोर गेम्स के साथ-साथ नृत्य आदि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर कैम्प के लिए बच्चों को चार अलग-अलग हाउसों में बांटा गया है और प्रत्येक हाउस के संचालन के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को जिम्मेदारी दी गई है। विद्यालय के बच्चे इस समर कैम्प का बहुत लुफ्त उठा रहे है। विद्यालय की चेयरपर्सन दिव्या रावत ने बताया कि समर कैम्प सुबह 7.30 से 11 बजे तक चलाया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधक विरेन्द्र रावत ने कहा कि बच्चों के इस तरह अलग-अलग कार्यक्रम होने से उनका सर्वागींण विकास होता है। प्रधानाचार्य विक्टर आइवन ने कहा कि समर कैम्प में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी अपना पूर्ण योगदान दे रहे है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment