Tuesday, 30 May 2017
भुतहा हवेली जैसी बन चुकी है करोडो खर्च कर बनी यह अस्पताल विल्डिंग
खटीमा में करोड़ों की रकम खर्च कर काफी समय पहले बन चुकी 100 बैड के सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग सरकार की उदासीनता और नेताओ के राजनीति साधने का औजार बन जाने के चलते भुतहा इमारत में तब्दील होने लगी है जनता की गाढ़ी कमाई से बनी इस विल्डिंग में आज डाक्टरों की आवाजाही व मरीजो की भीड़ के स्थान पर कुछ है तो वह है अस्पताल परिसर में उग चुकी बड़ी बड़ी कांटेदार झाड़ियाँ ,कमरों में लगे मकड़ी के बड़े बड़े जाले चमगादड़ो की उडान,विषैले जीवों का खतरा ,और तो और खिडकियों के टूटे खिड़कियाँ व शीशे अहसास कराते है कि यह बिल्डिंग नशेड़ियो,अपराधियों व व्यभिचारियों के लिए भी अपने कुकर्मो को अंजाम देने की महफूज जगह बन चुकी है .इसके निरीक्षण के लिए सोमवार को पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी की मानें तो सरकार द्वारा अभी तक डाक्टरों के पद सृजन व उपकरणों हेतु बजट की कोई व्यवस्था न किये जाने से इस विल्डिंग में अस्पताल शुरू होने की दूर दूर तक कोई संभावना भी नजर नहीं आती .
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment