Friday, 26 May 2017
तबादले पर क्या बोले सूचना अधिकारी तिवारी
महानिदेषक सूचना देहरादून द्वारा उधमसिंह नगर के जिला सूचना अधिकारी बीसी तिवारी का स्थानान्तरण जनपद नैनीताल के जिला सूचना अधिकारी के पद पर कर दिया गया है। महानिदेषक सूचना के स्थानान्तरण आदेष के क्रम में जिला सूचना अधिकारी श्री तिवारी को आज अपरान्ह में जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खेैरवाल द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया है। इस उपलक्ष्य में जिला सूचना कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा एक सादे समारोह में निवर्तमान जिला सूचना अधिकारी श्री तिवारी को भावभीनी विदाई दी गई। सूचना कर्मियों ने श्री तिवारी के कार्यकाल की सराहना की तथा श्री तिवारी के कार्यकाल में प्रषासन व मीडिया के साथ मध्ुार सम्बन्ध रहे। इस मौके पर डी.आई.ओ श्री तिवारी ने अपने सम्बांेधन में कहा कि सरकारी सेवा में स्थानान्तरण एक प्रक्रिया है जिसका अनुपालन हर अधिकारीध्कर्मचारी को करना होता है। उन्होंने कहा कि इस जनपद में लगभग साढे तीन वर्श के कार्यकाल में कार्यालय कार्मिकों एवं मीडिया बन्धुओं के साथ ही प्रषासन के उच्च अधिकारियों का जो सहयोग मिला उससे काफी कुछ सीखने को मिला। इस अवसर पर एडीआईओ जानकी देवी,धरम पाल,संजय कुमार,विजय कुमार,प्रेम प्रकाष,सुखेदव कुमार एवं हयात राम टम्टा पत्रकार राजीव चावला,इन्द्र सिंह मेहता,मुमत्याज अहमद आदि लोग उपस्थित थें।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment