Monday, 22 May 2017
चंदा मांगने घर में घुसे युवको ने युवती के मुंह में जबरन उड़ेला जहर
युवती को घर में अकेली जानकर चंदा मांगने के बहाने घर में घुसे दो युवकों ने एक युवती को जबरन नुवान पिला दी और उसे मारने पीटने के बाद हाथ मुंह बांधकर बाथरूम में बंद करके फरार हो गये।युवती की मां जब घर लौटी तो पुत्री को न देखकर आवाज लगाई और बाथरूम में देखा तो वह बेहोश पड़ी थी। सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने गंभीर हालत में युवती को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया की युवती हालत स्थिर है। इस घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार खटीमा के खेतलसण्डा निवासी नारायन सिंह ने पुलिस का तहरीर सौंपकर कहा है कि उसकी पुत्री 21 वर्षीय पुत्री नेहा घर पर अकेली थी। नेहा की मां समूह का रूपया जमा करने गई थी। इसी बीच दो युवक धार्मिक आयोजन के लिए चंदा मांगने के बहाने अंदर घुस गये। जहां युवकों ने युवती के साथ मारपीट कर उसे जबरदस्ती जहरीला पदार्थ नुवान पिलाकर बाथरूम में बंद कर फरार हो गये। परिजनों ने पुलिस को दो अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर सौंपी दी है। इधर पुलिस ने युवती से पुछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment