Saturday, 27 May 2017
कापड़ी अभिनीत ललित मोहन जोशी का एल्बम शीघ्र ही बाजार में
प्रसिद्ध कुमाउनी गायक फौजी ललित मोहन जोशी की नई एल्बम बाना सुमना जल्द ही बाजार में पहुँचने वाली है इस एल्बम की सूटिंग इन दिनों मसूरी नैनीताल व गढ़वाल के कई क्षेत्रो में चल रही है कुमाउनी कलाकार नवीन कापड़ी पर फिल्माए गए इस एल्बम के गीतों को ललित ने स्वर दिया है इस एल्बम के साथ ही ललित मोहन ने खुद के प्रोडक्सन हाउस की शुरुवात भी की है सार्थक प्रोडक्शन नाम से कम्पनी और चैनल शुरू करने वाले इस प्रसिद्ध गायक ने बताया कि इसके पीछे उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र व राज्य की उभरती हुई प्रतिभाओ को उचित मंच प्रदान करना है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment