Sunday, 21 May 2017
क्यों उड़े परीक्षा देने आये छात्र के होश
तीन दिन पूर्व बनबसा से खटीमा डिग्री कालेज में परीक्षा देने आये छात्र देवानंद के उस समय होश उड़ गए जब बाहर स्टेंड पर खडी उसकी बाइक वहाँ से नदारद मिली,परीक्षा के चलते वहाँ पुलिस और होमगार्ड जवानों की मौजूदगी के बावजूद छात्र की बाइक पर आटोलिफ्टर हाथ साफ कर चुके थे थक हारकर छात्र ने पुलिस को बाइक चोरी की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर डी है ,
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment