Wednesday, 3 May 2017
मारपीट कर विवाहिता को मासूमो समेत घर से निकाला
खटीमा में ससुरालियों ने मासूम बच्चो के साथ बहु को दहेज के खातिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। मायके वालो ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया।साथ ही ससुराल पक्ष पर दहेज के की मांग को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घायल महिला जानकी देवी ने पुलिस को सौपी तहरीर मे कहा कि आठ साल पूर्व उसकी शादी उलधन निवासी राजकिशोर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। जिसको लेकर पूर्व मे भी पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई गई थी। गणमान्य लोगो के हस्तक्षंेप के बाद उसके पति व ससुराल वाले ने भविष्य मे ऐसी हरकत दुबारा नही करने के आश्वासन के बाद वह ससुराल मंे रह रही थी। जानकी का कहना है कि मंगलवार देर षाम उसके पति राजकिषोर, सास, जेठ, जिठानी, ननद ने पचास हजार रुपये मायके ले मांगकर लाने की बात कही। मना करने पर सभी ने उसके साथ मारपीट कर तीन मासूम बच्चो सहित उसे घर से निकाल दिया। जानकी ने पुलिस को तहरीर सौपकर कार्रवाई की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment