Saturday, 6 May 2017
सुधबुध भूलकर हरिकथा में लींन हो रहे है श्रध्धालु
खटीमा के सनातन धर्मशाला में आयोजित श्रीमदभागवत कथा को सुनने के लिए श्रधालुओ की भारी भीड़ उमड़ रही है कन्नौज से आये व्यास पंडित हरिओम शरण चतुर्वेदी विभिन्न प्रसंग सुनाकर श्रोताओ को भावविबोर करते हुए बीच बीच में सुन्दर भजनों के गायन से झूमने को विवश कर देते है कथा के आयोजक व्यापार मंडल महामंत्री सतीश गोयल ने बताया कि कथा 9 मई को चलेगी और 10 मई को विशाल भंडारे के साथ आयोजन का समापन होगा
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment