Monday, 29 May 2017
कल खुलेगी शराब की दुकानों के लिए लाटरी
जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल की मौजूदगी में 30 मई को प्रातः 10 बजे से कलक्टेªट एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में वर्श 2017-18 (01 जून से 31 मार्च 2018 तक) के लिये जनपद की देषी/विदेषी/मिश्रित मदिरा एवं वियर की दुकानांें के व्यवस्थापन का कार्य लाटरी प्रणाली से प्रारम्भ किया जायेगा। जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चैहान ने देते हुये बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 मई को प्रथम चरण में 26 मई तक प्राप्त आवेदन पत्रों को लाटरी पद्धति से मदिरा की दुकानों का आबंटन जिलाधिकारी डाॅ0 खेैरवाल द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो मदिरा की दुकानें इस तिथि को व्यवस्थापित नही हो पायेगी उनके लिये पुनः 31 मई को अपरान्ह 02 बजे तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जायेंगे तथा उनकी लाटरी इसी तिथि को अपरान्ह 5 बजे से प्रक्रिया समाप्ति होने तक की जयेगी। श्री चैहान ने बताया कि इसके बावजूद भी जो दुकानें 31 मई के आबंटन में व्यवस्थापित नही हो पायेगी उनके व्यवस्थापन हेतु 01 जून को अपरान्ह 2 बजे तक पुनः आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जायेगे तथा 01 जून को ही सायं 05 बजे से लाटरी प्रणाली से ही दुकान आबंटन प्रक्रिया षुरू की जायेगी। - - -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment