Wednesday, 17 May 2017
नशे का कहर : पूर्व फौजी ने पत्नी को मारी गोली
खटीमामें गृह क्लेश के चलते पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया। देवभूमि कालौनी निवासी जगदीश खड़ायत सेवानिवृत्ति के बाद में सिडकुल स्थित किसी कंपनी में नौकरी करता है। मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते वह घर आया था, बुधवार सांय नशे में धुत जगदीश ने मामूली विवाद के चलते पत्नी पुष्पा पर पर दो नाली बंदूक से फायर झौंक दिया। गोली पुष्पा के पैर में लगी है जिसका सीएचसी में उपचार करने के बाद डाक्टरों ने हायर सेंटर भेज दिया है . कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि जगदीश खड़ायत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा बंदूक कब्जे में ले ली गयी है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment