Tuesday, 30 May 2017
दस दिनों तक धमाल मचाएंगे नोजगे स्कूल (टी) के बच्चे
आज दिनांक 29.05.2017 को नोजगे पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ सरदार जनक सिंह, विद्यालय की प्रबन्धिका ट्विंकल दत्त एवं डायरेक्टर डा. नुपुर सिन्हा ने किया गया जिसमें क्रिकेट, डांस में हिप-हाप तथा क्लासिकल ड्राइंग में स्केच और कैनवस पेन्टिंग की कक्षायें आयोजित की जा रही है।पहले दिन क्रिकेट में बल्लेबाजी के बेसिक गुर सिखायें गये। क्रिकेट का प्रशिक्षण विद्यालय के कोच रंजीत मेहरा, विवेक रस्तोगी एवं विरेन्द्र शाही के निर्देशन में दिया गया। कला वर्ग के अध्यापक अमित कुमार गुलफाम अली, नृत्य की अध्यापिका लवली सुनील एवं रोनित कुमार आदि ने अन्य कलाओं की कक्षाएं ली। इस अवसर पर हयात सिंह बुगला, प्रवीण भण्डारी, रवीश भटनागर, अवनीश भटनागर गीतांजलि कन्याल, अनिल जोशी, पवन कुमार, भगवान सिंह, पुष्कर सिंह सामन्त, गणेश आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment