Friday, 19 May 2017
खिड़की की ग्रिल काटकर घुसे और घर से ले उड़े हजारों
खटीमा क्षेत्र में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहे ,नगर में कई बारदातों को अंजाम दे चुके चोरों ने कल रात फिर से एक बारदात को अंजाम देते हुए शारदा विहार कालोनी स्थित राहुल बत्रा के घर से हजारों की नकदी पार कर दी,चोर खिड़की की ग्रिल काटकर अन्दर दाखिल हुए और 75 हजार की नकदी और दो घड़ियाँ ले उड़े घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है लगातार घट रही इन घटनाओ से क्षेत्र में दहशत का माहौल है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment