Monday, 15 May 2017
कुछ दबंगों की इस हरकत से डूब सकता है पूरा इलाका
गावं के ही कुछ दबंगों की करतूतों से खटीमा के मेलाघाट क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा डूब जाने की संभावना है इसका खुलासा किसान नेता प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एस डी एम कार्यालय पहुंचे किसानो ने किया,खेलाडिया बगुलिया खालिमहुवत क्षेत्रो से आये इन किसानो ने बताया कितीनो ग्रामसभाओ के बीच से एक सरकारी नाला जिसकी लम्बाई 10 किलोमीटर है गुजरता है जिसको दबंगों द्वारा जे सी बी के जरिये लगभग 300 मीटर पाट दिया गया है जिससे नाले के बंद होने का खतरा है और यदि यह नाला बंद हो गया तो बरसात में क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा जल निकासी न होने के चलते डूब जायेगा ,ग्रामीणों ने नाला खुलवाने के साथ ही इसे पाटने वालो पर कारवाई की मांग भी की .एस डी एम ने पटवारी से मामले की रिपोर्ट देने को कहा है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment