Wednesday, 31 May 2017
पटवारी की घूसखोरी के विरुद्ध भाजपाईयों ने खोला मोर्चा
सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओ ने खटीमा के तहसीलदार से मिलकर एक पटवारी पर काम करने के एवज में घूस मांगने का आरोप लगाया है बुधवार को भाजपा के जिला महामंत्री गोपाल बोरा मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट भुवन जोशी सतीश भट्ट व अजय सिंह ने तहसीलदार खीम सिंह बिष्ट से कहा कि चंद्रमोहन नाम का पटवारी जनता से आय निवास जाति तथा अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र बनवाने व मिटटी खनन की अनुमति के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग कर लोगो का शोषण कर रहा है जिससे जनता में भारी रोष व्याप्त है नेताओ ने पटवारी की कार्यप्रणाली की जाँच कर उसके विरुद्ध कारवाई की मांग की जिस पर तहसीलदार ने मामले की जाँच करने और शिकायत सही पाए जाने पर पटवारी के विरुद्ध कारवाई का आश्वासन दिया .विदित हो कि क्षेत्र में पटवारियों सहित सरकारी मुलाजिमो की ऐसी कारगुजारिया कोई नई बात नहीं है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राजनैतिक पार्टी के नेताओ द्वारा सामने आकर ऐसे लोगों के विरोध का साहस दिखाया है.खटीमा में बीते साल भी एक पटवारी घूस लेते हुए विजिलेंस द्वारा पकड़ा गया था .
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment