Thursday, 4 May 2017
परिवार सहित बाल बाल बचे कांग्रेस नेता
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एक कार दुर्घटना में परिवार समेत बाल बाल बच गए .बुधवार रात कांग्रेस प्रवक्ता दयाकिशन कलोनी बनबसा से कार द्वारा परिवार सहित अपने घर द्युरी जा रहे थे तो गावं के समीप ही एक डम्पर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास के लोग बाहर निकल आये ,लोगो ने कलोनी व उनके परिजनों को बाहर निकाला जो सुरक्षित थे .सूचना पर अनेक गणमान्य लोगो ने कलोनी की कुशल पूछी और उनके सकुशल होने पर ख़ुशी जताई
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment