Tuesday, 2 May 2017
लूटकर भाग रहे थे महिला का मंगलसूत्र ,चौकस पुलिस ने धर दबोचा
खटीमा बाजार से सरेशाम महिला का मंगलसूत्र लूटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशो को सजग पुलिस ने कुछ ही देर में धर दबोचा सोमवार शाम को नानकमत्ता निवासी इंदिरा का मंगल सूत्र कोतवाली के पास ही स्थित पानी की टंकी के सामने से बाईक सवार लूटकर भाग निकले इसके बाद इंदिरा की सूचना पर कोतवाल चंचल शर्मा ने तुरंत हरकत में आते हुए सभी रोड़ों पर नाकेबंदी कराते हुए चैकिंग शुरू करा दी.परिणाम स्वरूप टनकपुर रोड पर वन विभाग बैरियर के पास पुलिस से बचने की कोशिस कर रहे बाइक सवार दो लोग कब्जे में आ गए जिनकी तलाशी लिए जाने पर इंदिरा का मंगल सूत्र बरामद हो गया इसके बाद युवको को जेल भेज दिया गया कोतवाल ने बताया कि दोनों युवक हिस्ट्रीशीटर हैं ,इस अभियान में एस आई विनोद फर्त्याल दिनेश बल्लभ होशियार सिंह नासिर मोहन कुमार आदि शामिल रहे
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a comment