Wednesday, 3 May 2017
पहेली बन गई कलाकार की मौत
खटीमा। उभरते कुमाऊंनी गायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छिनकी फार्म निवासी ठाकुर के घर पर पिछले 13 सालों से रह रहे जीवन सिंह भण्डारी का मंगलवार देर सांय निधन हो गया गायक भण्डारी ने यहां रहते हुए कई कुमाऊंनी एलबमों में काम किया था । ठाकुर ने बताया कि जीवन मंगलवार को देर सांय टाॅयलट करने गया था तथा काफी देर तक वापस न आने पर उनसे टाॅयलट में देखा तो वह गिरा हुआ था और उसके मुंह से खून निकल रहा था . ठकुर द्वारा आसपास के लोगों को बुलाकर टाॅयलट का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और आनन् फानन में सीएचसी में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ठाकुर ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि मूलतः नेपाल निवासी इस उभरते गायक के घर व परिजनों के बारे में किसी को भी पता नहीं हैं। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर ठाकुर को सौंप दिया।जिसका कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओ व भडारी के मित्रो द्वारा बनबसा ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment