Sunday, 14 May 2017
खटीमा में है गुरुत्वाकर्षण शक्ति
आप मानें या न माने लेकिन यह बात साबित हो चुकी है कि उत्तराखंड आन्दोलन की जननी रहे खटीमा में अदभुत गुरुत्वाकर्षण शक्ति है और पुलिस एस एस आई जगदीश ढकरियाल के सात वर्षो में तीन बार तबादले के बावजूद फिर से खटीमा ही आ पहुँचने से यह बात पूरी तरह साबित ही होती है, एस एस आई ढकरियाल का 3 सप्ताह पूर्व यहाँ से बाजपुर स्थानांतरण हो गया था लेकिन बीते रोज फिर उनकी खटीमा वापसी हो गई है पुलिस ही नहीं विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी /कर्मचारी हों या व्यवसाय हेतु देश के विभिन्न स्थानों से यहाँ आने वाले व्यवसाई हों या खटीमा से होकर गुजरने वाले पहाड़ों पर रहने वाले फौजी ,जिसने भी एक बार खटीमा का पानी पी लिया वह हमेशा के लिए यहाँ का हो जाना चाहता है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment