Wednesday, 10 May 2017
सफाई करने निकले इस पूर्व पत्रकार को क्या पता कि मौत इंतजार में बैठी है
घर की छत पर साफ सफाई कर रहे खटीमा के लोकनिर्माण विभाग कर्मी व पूर्व पत्रकार राकेश चौहान की हाईटेंशन विजली लाइन की चपेट में आने से दुखद मृत्यु हो गई बुधवार सुबह 28 वर्षीय लोकनिर्माण विभाग कर्मी व पूर्व में राष्ट्रीय सहारा के संवाददाता रह चुके राकेश चौहान अपने राजीव नगर स्थित आवास की छत पर साफ सफाई कर रहे थे कि अचानक वहाँ से गुजर रहे हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गए गंभीर रूप से घायल राकेश को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मिलनसार स्वभाव के राकेश के आकस्मिक निधन पर अनेक नागरिकों ने सम्बेदना व्यक्त की है वही पत्रकारों ने अपने पूर्व साथी को श्रधान्जली दी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment