साइबर सुरक्षा पर हुआ विशेष कार्यक्रम
सराफ पब्लिक स्कूल में दिनांक 17 एवं 18 मई 2017 को साइबर सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों ,विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को वर्तमान समय में इंटरनेट, मोबाईल, कम्प्यूटर आदि पर बढ़ते अपराधों के प्रति जागरूक करना था। इंटरनेट और मोबाइल एषोसिएषन आफ इंडिया के मुख्य सलाहकार एवं वक्ता तथा महाराष्ट सरकार द्वारा साइबर गुरू सम्मान से सम्मानित श्रीमान राकेष टंडन जी के कुषल निर्देषन में षिक्षकों ,विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को साइबर अपराधों एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रत्यक्ष अनुभवों को भी सभी के समक्ष रखते हुए बताया कि उन्होंने वर्तमान समय तक देष विदेषों के विद्यालयों में जाकर मोबाइल आदि का प्रयोग करने वाले लगभग पच्चीस हजार विद्यालयों के अट्ठारह लाख विद्यार्थियों से तथा सेना एवं पुलिस विभाग के संचालित साइबर सुरक्षा कार्यक्रमों में बात करके उन्हें साइबर अपराधों के प्रति सचेत रहने की जानकारी दी है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती धीरज भार्गव ने कहा कि वर्तमान समय मे इंटरनेट, मोबाईल, कम्प्यूटर आदि की उपयोगिता दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। षिक्षा के क्षेत्र में भी ये उपकरण आवष्यक हो गए हैं ,परन्तु इंटरनेट पर बढ़ते अपराधों के कारण यह महत्वपूर्ण सुविधा एक समस्या के रूप में दिखाई देती है। षिक्षकों ,विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्रीम विजय नाथ शुक्ला, खण्ड शिक्षाधिकारी सोनी मेहरा, मुख्यचिकित्साधिकारी डा. सुनीता रतूड़ी तथा शहर के गणमान्य लोगों ने भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसका लाभ उठाया। विद्यालय प्रबंधन समीति की ओर से भरत परमार ,प्रधानाचार्य, शिक्षकों ,विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की प्रषंसा करते हुए इंटरनेट और मोबाइल एशोसिएसन आफ इंडिया के मुख्य सलाहकार एवं वक्ता राकेष टंडन के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की बागडोर विद्यालय डीन अंजू भट


्ट के द्वारा संभाली गई।
No comments :
Post a Comment