Thursday, 11 May 2017
शिव मंदिर के पास क्यों खुली शराब की दुकान
खटीमा के प्रशिद्ध सिद्धेश्वर शिव मंदिर के समीप शराब की दुकान खुलने से क्षेत्रवासी भड़क गए है एस डी एम विजयनाथ शुक्ल को दिए ज्ञापन में लोगो ने कहा कि यह दुकान मंदिर से 100 की दूरी पर खुली है जिससे मंदिर आने जाने वाली महिलाओ व श्रधालुओ को शराबियो के जमघट के बीच से गुजरना पड़ेगा साथ ही बीच मोहल्ले में यह दुकान होने से कालोनी का माहौल भी दूषित हो रहा है उन्होंने इस दुकान को यहाँ से तुरंत हटाने की मांग की है ज्ञापन देने वालो में नंदन खडायत कल्याण सिंह महेश मर्तोलिया हरीश तिवारी किशन कार्की पूरन जोशी समेत दर्जनों लोग शामिल थे
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment