Wednesday, 10 May 2017
तहखाने में छुपाई थी अवैध लकडिया वन विभाग ने खोज निकाली
सरकार किसी भी दल की हो अवैध काम करने वालो को कोई फर्क नहीं पड़ता ,खटीमा क्षेत्र में लकड़ी की तस्करी बदस्तूर जारी है ऐसे ही एक तस्कर के अड्डे पर छापा मार कर वन विभाग ने कई क्विंटल सागौन व खैर की लकड़ी बरामद की वही इस अड्डे से लकड़ी चीरने वाला कटर भी मिला है जो साबित करता है कि यह धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा था ,बुधवार को मुखबिर की सूचना पर रेंजर राजेन्द्र मनराल के नेतृत्व में इस्लामनगर के खानका में अकील अहमद के घर छापा मारा तो मौके से अकील तो भाग गया लेकिन घर के भीतर अंडरग्राउंड स्टोर से विभाग को कई क्विंटल सागौन व खैर की लक्डी बरामद हुई जिसे विभाग ने अपने कब्जे में लेने के साथ ही अभियुक्त के विरुद्ध कारवाई प्रारम्भ कर दी है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment