पूर्व प्रधान की दबंगई:मजदूर का फोड़ा सिर
खटीमा। मकान पर कब्जा करने के प्रयास में पूर्व ग्राम प्रधान की दबंगई दिखाते हुए एक ग्रामीण व्यक्ति के साथ मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। परिजनों की सुचना पर आपातकालीन सेवा 108 घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे भर्ती कराया। रविवार को बिसौटा निवासी होशियार सिंह को घायल अवस्थ में सीएचसी मे भर्ती कराया गया। घायल होशियार सिंह ने बताया कि उसका गांव में ही खेतो के बीच एक बीघा जमीन है। जिसमंे वह मकान बनाना चाहता था। गांव के पूर्व प्रधान ने खेतों के बीच मकान बनाने पर असुविधा की बात कहते हुए गांव मंे ही अपनी भूमि देकर मकान बनाने की बात कही। घायल होषियार सिंह का कहना है कि मकान बनाने के बाद पूर्व प्रधान मकान पर कब्जा करने की नीयत से उसके परिवार में उसकी मां व पत्नी के साथ अभद्रता करता है। रविवार को पूर्व प्रधान अपने साले के साथ मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। होशियार सिंह का कहना है कि वह मेहनत मजदूरी कर के अपनी बूढ़ी मां, पत्नी व चार बच्चों का पालन-पोषण करता है। तथा जिन्दगी पर की कमाई व सरकारी आवा

सीय योजना का लाभ लेकर एक छोटा सा घर बनाया है। जिस पर पूर्व प्रधान कब्जे की नियत से उसके साथ मारपीट कर उसे बेघर बनाना चाहता है।
No comments :
Post a Comment