बढ़ते तापमान के बीच विहिप कार्यकर्ताओं का क्यों चढ़ा पारा
खटीमा। भगवान श्री कृष्ण पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फंूका। मंगलवार को विहिप नेता किशन सिंह बिष्ट के नेत्तृव मे बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता मुख्य चैक पहुचे और नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण के पुतले को आग के हवाले कर दिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशांत भूषण ने हिन्दु धर्म के पूजक भगवान श्री कृष्ण क चरित्र पर अश्लील टिप्पणी कर हिन्दू भावनाओ को आहत किया है। जिससे हिन्दू समाज आक्र्रोषित है। हिन्दू संगठनों ने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी से देष की एकता व अखण्डता अषान्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हिन्दुओं के अराध्य भगवान श्री कृष्ण के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले को हिन्दू समुदाय कभी माफ नही करेगा। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि देष मे इस प्रकार का धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के सख्त कार्रवाई की मांग की। ताकि देष मे इस प्रकार की धार्मिक उन्माद फैलाकर राजनैतिक रोटिया सेंकने वाले धर्म विरोधी लोग देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी न कर सकें। इस दौरान हिमांशु कन्याल, राकेश गुप्ता, मनोज कश्यप, अनुप सिंह, संजय सिंह, भुवन जोशी,अरूण वर्मा, राहुल खोलिया, मनोज भाटिया, राजू मेहता, अशोक, देवेन्द्र, पवन, नवीन, अनुज गुप्ता, विकास सिंह आदि मौजूद थे।

No comments :
Post a Comment