Saturday, 29 April 2017
राशन की कीमतें बढ़ने से गुस्साए कांग्रेसियों ने दिया धरना
सरकार द्वारा सस्ते गल्ले के राशन की कीमतों में बढ़ोत्तरी से गुस्साए कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया,खटीमा में ब्लाक अध्यक्ष बोंबी राठौर के नेतृत्व में तहसील पहुंचे कांग्रेसियों ने सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए मूल्य वृद्धि तुरंत वापस लेने को लेकर एस डी ऍम के मार्फ़त ज्ञापन भी दिया ,इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि हमने सरकार को 6 माह तक नहीं छेड़ने की घोषणा की थी,लेकिन जिस प्रकार से सरकार ने गरीबों का निवाला छीनने वाला ये जनविरोधी कदम उठाया है उसे कांग्रेस खामोश होकर नहीं देख सकती ,उन्होंने सरकार को चेतावनी देकर कहा कि यदि उसने तुरंत मूल्य व्रधि वापस नहीं ली तो कांग्रेस प्रदेश व्यापी आन्दोलन करेगी इस दौरान अशोक बत्रा विमला मुन्डेला किशोरी देवी रश्मि कापड़ी कृष्णा नेगी नासिर खान तरुण ठाकुर देवेन्द्र कन्याल भजन सिंह राना ,नफीस ,नईम रिजवी ,प्रकाश पांडे,प्रकाश विष्ट दीपक चंद योगेन्द्र पुनेरा बसंत जोशी ,मेहंदी हसन आदि मौजूद रहे
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment