सेमिनार में दिग्गजों ने दिए बिजनेस टिप्स
अल्केमिस्ट बीबीए-बीएड कालेज खटीमा

में डेवलपिंग स्किल्स फाॅर विजनेस सक्सिस पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। रविवार को आयोजित सेमिनार का शुभारम्भ सोसायटी चेयरमैन वीरेन्द्र रावत, कालेज चेयरपर्सन दिव्या विरेन्द्र रावत व फाईबर्स फैक्ट्री एमडी डा.आसी रस्तोगी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं नेहा व अंशिका ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बीबीए फैकल्टी अंकुर मित्तल व प्रिंसी गोयल ने बीबीए कोर्स व एडमिशन प्रक्रिया तथा उससे सम्बधित रोजगारपरक जानकारी कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व वर्तमान में अध्यनरत विद्यार्थियों को आडियो विजवल के माध्यम से जानकारियां दी। मुख्य अतिथि डा. रस्तोगी ने विजनेस के प्रमुख पहलुओं पर रोशनी डालते हुए भविष्य की प्रबंधन संबंधी कठिनाईयों को दूर करने के लिए छात्रों को व्यवसायिक कौशलों का ज्ञान दिया। केएलए इण्डिया रूद्रपुर से आये अरूण अग्रवाल व लक्ष्य अग्रवाल ने सफल व्यवसाय के लिए सीमित साधनों के साथ कम समय में अधिक सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए एक निश्चित लक्ष्य होना अनिवार्य है। बीरेन्द्र मौर ने व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लाभ व उनसे जुड़े करियर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। शिव चन्द योगी व विवके बंसल ने प्रबंधन कौशल पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में इसकी उपयोगिता व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम के बीच में विभिन्न विद्यालयों से आये विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। जिसमें अल्केमिस्ट एकेडमी के पवन, नेहा अलक्ष्या से भावना व शिक्षा भारती से भूमिका ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन व चेयरपर्सन ने पर्यावरण का ध्यान रखते हुए अतिथियों का सम्मान गमले में लगे पौधे से स्वागत किया गया जो संस्थान का पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। चेयरमैन वीरेन्द्र रावत ने प्रबंधन कौशल किस प्रकार रोजगार प्राप्ति में सहायक होते है तथा वर्तमा समय में इनकी आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा संपदा कलौनी व सबलीन कौर ने किया। इस दौरान टिवकंल दत्ता, डा.ममता, विनोद बोरा, कल्याण सिंह, पुष्कर चन्द, दीपक गुम्बर, जीएस रावत, बिंदु बत्रा, गीता साह, चम्पा बोरा, शायरा, बबीता, नेहा, नीलम, पूजा, हेमा, विनोद, चन्द्र सिंह पंवार, रोहनी बोहरा, सुमित चन्द, मनोज सौन आदि मौजूद थे।
No comments :
Post a Comment