आखिर कौन खा गया खटीमा के आंदोलनकारियो की पेंशन
खटीमा। चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने उच्च शिक्षा व सहकारिता राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर आंदोलनकारियों की 10 माह की पंेशन बैंक खातों में डालने की मांग की। राज्य आंदोलनकारियों ने प्रथम बार खटीमा आगमन पर राज्य मंत्री धन सिंह रावत को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को 3100 रूपया पेंशन दिये जाने बावत 1 जून 2016 को शासनादेश जारी किया गया था। स्थानीय स्तर से समस्त औपचारिकता पूर्ण होने के बावजूद भी जिला प्रशासन ऊधमसिंह नगर के सम्बंधित लिपिक की घोर लापरवाही के कारण चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन से वंचित रखा गया है। आंदोलनकारियों ने कहा कि अन्य जनपदों में आंदोलनकारियों को पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने राज्य मंत्री रावत से आंदोलनकारियों की पेंशन का भुगतान कराने की मांग रखी। आंदोलनकारियों ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर पेंशन का भुगतान आंदोलनकारियों के खाते में नहीं किया गया तो समस्त जिले के सम्बंधित आंदोलनकारी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान शिवशंकर भाटिया, गोविन्द चड्डा, रमेश कोठारी, दिनेश भट्ट, कुशल कन्याल, रमेश चन्द्र पाण्डेय, किशन सिंह बिष्ट, कुशल पोखरिया आदि मौजूद थे।
No comments :
Post a Comment