जन्मदिन मनाकर दिया बेटी बचाने का सन्देश
बनबसा में

बेटियो के जन्म को बढ़ाओ देने और उनके प्रति समाज के नजरिये को बदलने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र चंदनी द्वितीय में बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी सुपरवाईजर प्रभावती की अध्यक्षता और आंगनबाड़ी कार्यत्री दीपा महर के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे बालिका जन्मोत्सव के मौके पर बड़ी संख्या मे ग्रामीण महिलाये भी मौजूद थी । इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए आंगनबाड़ी सुपरवाईजर प्रभावती ने कहा कि सरकार द्वारा बेटियो के कल्याण के लिए तमाम योजनाये चलायी जा रही है जिसका लाभ सरकार द्वारा बेटियो को दिया जा रहा है । उन्होने कहा समाज को बेटियो के प्रति अपना नजरिया बदलना होगा तभी घटते लिंगानुपात पर नियंत्रण पाया जा सकता है । उन्होने ग्रामीण महिलाओ को बेटियो के लिए बाल विकास विभाग द्वारा दी जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी कार्यक्रम मे दी । बालिका जन्मोत्सव पर मौजूद आशा सुपरवाईजर कमला ने महिलाओ को बेटियो के प्रति चलायी जा रही योजनाओ की योजनाओ की जानकारी दी । कार्यक्रम में कविता चंद की नवजात बेटी अराध्या चंद का जन्मोत्सव मनाने के साथ ही बिमला की पांच माह की बच्ची महालक्ष्मी का अन्नप्राशन भी किया गया । इस अवसर पर बाल विभाग द्वारा दोनो बच्चीयो को तमाम उपहार भी दिया गया । कार्यक्रम चंदनी ग्राम प्रधान गंगा गुरंग, सुपरवाईजर माधवी भट्ट, मीरा जोशी, कमला देवी, दीपा महर, गायत्री पंत, सावित्री भट्ट, राधा बिष्ट, जयंती देवी, बिन्दु खत्री, आशा, कमला चंद के अलावा बड़ी संख्या मे महिलाये मौजूद थी ।
No comments :
Post a Comment