Monday, 10 April 2017
प्रशासन की कारवाई से अतिक्रमणकारियों में हडकंप
नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका का संयुक्त अभियान अभियान लगातार जारी है। सोमवार को एसडीएम विजयनाथ शुक्ल के निर्देष पर नगर पालिका ईओं डीके तिवारी के नेत्तृव मे राजस्व व नगर पालिका की टीम ने नगर के सब्जी मण्डी, आजाद मार्केट, पुरानी तहसील रोड़ आदि जगहों पर अतिक्रमण और पाॅलीथीन के खिलाफ अभियान चलाते हुए दुकानो मे पाॅलीथीन की जांच की। वही सब्जी मण्डी मे दुकान के बाहर फड़ लगाकर बैठे व्यापारियों तथा एक बडे रेस्टोरेंट खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान जब्त कर चालान काटे।कूड़ा नाली में फैकते एक दुकानदार को रंगें हाथ पकडे जाने पर 500 रु का जुर्माना भरना पड़ा . प्रशासन की इस कार्यवाई से दुकानदारों मे हड़कम्प मच गया। दुकानदार सामान समेटते रहे। ईओं तिवारी ने दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर बैठें दुकानदारों को फटकार लगाते हुए लाईसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी। उन्होने कहा कि दुकानदारों द्वारा सामान दुकानों के बाहर फैलाने व ठेला, फड़ व्यवसाईयों द्वारा सड़क के किनारे लगाने से नगर मे जाम की स्थिती बनी रहती है। तथा लोगो को आवाजाही मे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे नगर मे दुर्घटना का आषंका भी बनी रहती है। उन्होने व्यापारियों को नगर पालिका द्वारा खीची गई पीली पट्टी के बाहर समान न फैलाने की हिदायत दी। ईओं तिवारी ने कहा कि नगर मे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान टीम मे नायब, पटवारी नरेन्द्र गहतोड़ी, अनिल कुमार, नीरज, विनोद कुमार, सुनील कुमार, रंजीत समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा .
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment