तमंचा तानकर फेरी वाले को लूटा
खटीमा के फेरी वाले ने एक महिला सहित तीन लोगों पर लूट का आरोप लगाते हुए पुलिस का नामजद तहरीर सौंपी है। बरखेड़ा जिला पीलीभीत निवासी रजनीश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह गांव में सोने, चांदी की फेरी लगाता है। उसी के एक साथी ने उससे कहा कि वनगवां निवासी विमला की तबीयत खराब है तथा उसे ईलाज के लिए रूपयों की जरूरत है। उसके पास कुछ सोने, चांदी के जेवरात है। जिसे बेचकर वह अपना ईलाज कराना चाहती है। जिसके बाद वह 19 अप्रैल को एक लाख रूपये लेकर अपने साथी के साथ विमला के घर पंहुचा। जहां से विमला व रामसेवक उसको व उसके साथी को लेकर जिन्दर निवासी विजयपुर पकड़िया मझोला के घर ले गये। जहां जिन्दर का साथी विक्की भी मौजूद था। वहां पंहुचने पर विमला, जिन्दर विक्की ने तमंचा दिखाकर उससे एक लाख रूपये की रकम छिनकर फरार हो गये। जब वह विमला के घर वापस गया तो वहां मौजूद एक लड़की ने उसके साथ अभ्रद व्यवहार करते हुए उसे झुठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए भगा दिया। इधर गुरूवार को पीडित रजनीश ने सत्रहमील पुलिस चैकी पंहुचकर चैकी प्रभारी विनोद जोशी को आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। प्रभारी जोशी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है
No comments :
Post a Comment