हाथियों ने रौंदी किसानों के घर व फसल
खटीमा के किलपुरा रेंज के अंतर्गत

नकेला गोठ में हाथियों के झुन्डों ने ग्रामीणों की 6 एकड़ गेहूं की फसल रौद दी और एक झौपड़ी को तहस-नहस कर घर के अंदर रखा सामान तितर-बितर कर दिया। मंगलवार को तड़के किलपुरा रेंज के आलावृद्धि नकेला गोठ में हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र में घुस गया। हाथियों की दहाड़ने की आवाज से ग्रामीण उठ गये। ग्रामीणों ने गेहूं की फसल को रौद कर तहस-नहस कर रहे हाथियों के झुण्डों को भगाने का प्रयास किया तो हाथियों का झुंड शेखर चिलकोटी की झोपड़ी के पास पंहुच गया और हाथियों ने झोपड़ी को बुरी तरह से तहस-नहस कर अंदर रखा घरेलू सामान को तितर-बितर कर दिया। ग्रामीणों ने बमुश्किल हाथियों के झुण्डों को आग, पटाखे, बर्तन बजाकर जंगल की ओर खदेड़ा। हाथियों के झुण्डों ने प्रवीन सिंह, मान सिंह, अमर सिंह व हिम्मत सिंह की लगभग 6 एकड़ गेहूं की फसल को रौद कर तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों ने हाथियों द्वारा किये गये नुकसान की सूचना वन विभाग अधिकारियों को दी। जहां वन अधिकारी व कर्मचारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर हाथियों द्वारा किये गये नुकसान का जायजा लिया। ग्रामीणांे ने वन विभाग से हाथियों द्वारा किये गये नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
Important information keep it UP
ReplyDelete