Thursday, 27 April 2017
आपदा से निबटने का पूर्वाभ्यास किया
राज्य में भूकम्प व अन्य प्राक्रतिक आपदाओ से निपटने को लेकर तहसील प्रशासन समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बचाव का पूर्वभ्यास किया। माॅक ड्रिल में टीमों ने टीडीसी गोदाम से सितारगंज रोड होकर मेलाघाट रोड में दो मंजिला भवन फंसे लोगों को बचाया। इस बीच नगर से होकर एकाएक सायरन बजाकर निकले प्रशासन की टीम को देखकर लोग सड़कों पर आये। बाद उन्हें पता चला कि यह पूर्वभ्यास है। गुरूवार को जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ. अनिल शर्मा व आपदा प्रबन्धन सलाहकार व प्रशिक्षक विजय भूषण गणनायक ने तहसील सभागार मंे सभी विभागों से मौजूद रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर भूकम्प आने के बाद आपदा से निपटने को लेकर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विभागों की चार टीमंे गठित की गई। जिन्हें आपदा के दौरान आपदा कन्ट्रोल रूम मंे एकत्र होने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्हांेने भूकम्प के बाद की स्थित पर चर्चा करते हुए राहत दल को बचाव और आपदा में फंसे लोगांे सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की बात कही। उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने कहा कि आपदा का कोई तय समय सीमा नही होता। इस लिए सभी को हमेशा तैयार रहना चाहिए। इधर देर सांय भूकम्प आने की सूचना के बाद स्टेजिंग एरिया से विभिन्न टीमों को रेस्क्यू करने के लिए घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया। जहां टीमों ने पंहुचकर दो मंजिले में फंसे लोगों को फायर बिग्रेड की मदद से सीढ़ी लगाकर निकाला। पूर्वभ्यास में तहसील व पुलिस प्रशासन के साथ ही पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेडक्रास सोसायटी, नगर पालिका, जल संस्थान शिक्षा विभाग, वन विभाग पशु पालन, बाल विकास, फायर ब्रिगेड आदि विभागों ने भाग लिया। माॅक ड्रिल में तहसीलदार खीम सिंह बिष्ट, कोतवाल चंचल शर्मा, विद्युत एसडीओ अम्बिका प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य सुदर्शन वर्मा, आरके मौर्या, आरएस मनराल, डीके तिवारी, केएस देव, एसके शर्मा,एस आई विनोद फर्त्याल,दीपक कार्की नन्दन आर्या, सतीश चन्द्र रेखाड़ी, नरेन्द्र गहतोड़ी, मनीष पंत, राजपाल सिंह, विनोद आदि ने हिस्सा लिया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment