पुलिस पर बरसा सम्मान
खटीमा के झनकेया में शादी समारोह से अपहरण की गई बच्ची को पुलिस द्वारा तत्काल बरामद कर अपहरण करने वाले आरोपी को पकड़ने वाली टीम को सम्मानित करने वालों का ताँता लग गया है मंगलवार सुबह विधायक पुष्कर सिंह धामी ने झनकईया क्षेत्र में दो दिन पूर्व पुलिस द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई से बच्ची की सकुशल बरामदगी व 24 घंटे के भीतर अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एक सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को कोतवाली पंहुचकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में एस आई विनोद फर्त्याल ,गिरीश पांडेय,दीपक कार्की मनोज देवडी आदि शामिल रहे इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, नंदन सिंह खड़ायत, वरूण अग्रवाल, सतीश गोयल, जगदीश चन्द्र ओली, रमेश जोशी, संतोष अग्रवाल, अजय मौर्या आदि मौजूद थे। वही शाम को व्यापार मण्डल अध्यक्ष अरूण सक्सेना के नेतृत्व में व्यापारियों ने भी बच्ची को सकुशल बरामद करने व अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम को सम्मानित किया। इस दौरान अमन अरोरा, लक्ष्मण सिंह भाटिया, मनोज बाधवा, भूपेन्द्र गंगवार अमरजीत
आदि मौजूद थे।
No comments :
Post a Comment