नृत्य प्रतियोगिता में आर के एकेडमी की धूम
खटीमा। आरके डांस एकेडमी की दो छात्राओं ने चैत्र महोत्सव में जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। आरके डांस एकेडमी की दो छात्रा रश्मि महर व मनीषा उपाध्याय ने टनकपुर में आयोजित चैत्र महोत्सव में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया। इससे पूर्व इन छात्राओं का आॅडिशन 9 अप्रैल को नोजगे पब्लिक स्कूल(
खटीमा में सम्पन्न हुआ था। जिसके बाद सेमीफाइनल राउंड टनकपुर में 13 अप्रैल को विजन पब्लिक स्कूल में स्कूल में आयोजित किया गया था। जिसमें दोनों छात्राओं ने राउंड जीतकर फाइनल में जगह बनाई। 14 अप्रैल को विजन पब्लिक स्कूल में आयोजित फाइनल राउंड में लोहाघाट, चम्पावत, बनबसा, खटीमा, मझोला, सितारगंज आदि स्थानों से लगभग 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सीनियर वर्ग में रश्मि महर तथा जुनियर वर्ग में मनीषा उपाध्याय ने उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकेडमी की दोनों छात्राओं के प्रथम स्थान पर रहने पर एकडेमी के डांस टीचर रवि कुमार ने बधाई दी और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments :
Post a Comment