Monday, 10 April 2017
जंगलों को आग से बचाने को वनविभाग सजग वाहन से कराई मुनादी
वन विभाग द्वारा वनों को आग से बचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन से मुनादी की जा रही है। सोमवार को खटीमा रेंज वनक्षेत्राधिकारी राजेन्द्र सिंह मनराल ने खटीमा रेंज के वन सीमा से सटे गांवों में वाहन से मुनादी करते हुए ग्रामीणों से वनों को आग से बचाने, संदिग्ध लोगों को आग लगाते व जंगल में देखने पर वन विभाग को सूचित करने व जंगलों में लगी आग बुझाने में ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की। वनक्षेत्राधिकारी मनराल ने कहा कि ग्रीष्मकाल में तापमान बढ़ने से अग्नि दुर्घटना की संभावना प्रबल हो जाती है, अत्यधिक गर्मी के कारण घास फूस आदि वनस्पतियां सूख जाती है और लोगों द्वारा असावधानी अथवा लापरवाही से जलती माचिस की तीली, जलती बीड़ी सिगरेट रास्ते में फेंकने से आग लग जाती है, जो कुछ क्षणों में विकराल रूप धारण कर लेती है। वनों में आग लगने से जड़ी-बूटी वृक्ष पौंधों तथा जीव जन्तुओं को अपूर्णीय क्षति होती है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment