खटीमा बार जीत रही बार बार
खटीमा बार जबरदस्त क्रिकेट खेल रही है शनिवार को

जिला बार ऐसोसिएषन इलेवन व खटीमा अधिवक्ता इलेवन के बीच खेल गये सद्भावना क्रिकेट मैच में खटीमा अधिवक्ता इलेवन ने जिला बार इलेवन को 10 विकेट से हराकार ट्राफी जीत ली। षनिवार को न्यायालय परिसर के मैदान में खेले गये क्रिकेट मैच का षुभारम्भ अपर जिला जज मोनिका मित्तल व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजू श्रीवास्तव ने दोेनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। जिला बार एकादष के कप्तान पावेल कठायत ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला बार इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर मे 7 विकेट खोकर 112 रन बनाये। जिला बार इलेवन की ओर से मोहम्मद मिराज ने 27 रनो का योगदान दिया। अधिवक्ता इलेवन की ओर से पुष्कर रौतेला व भरत पाण्डे ने तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अधिवक्ता इलेवन ने मुबारक अली के 56 रन व पुष्कर रौतेला के 57 रनों की मदद से मात्र नौ ओवर मे ही बिना कोई विकेट गवांये 10 विकेट से मैच जीत लिया। मैच मे आलराउण्ड़र प्रर्दषन करने वाले पुष्कर रौतेला को मैन आॅफ द मैच पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता व उप विजेता टीमों को अपर जिला जज मोनिका मित्तल व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजू श्रीवास्तव ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान कवीन्द्र कफलिया, केडी भट्ट, एचएस कलसी, अवधेष मौर्य, एएनएस मेहता, अकील अहमद, इकबाल अहमद, सतनाम सिंह मल्ली, रामबचन, हरीष दूबे,सतीष चैहान आदि मौजूद थे।
No comments :
Post a Comment