Saturday, 29 April 2017
शनि के कोप से भी बेखौफ बदमाशों ने उड़ाई मूर्ति
आम तौर पर शनि ग्रह का नाम सुनते ही लोग अज्ञात भय की आशंका से कांप उठते है ,लेकिन बदमाश प्रवर्ति के लोगों को किसी का भय नहीं होता इसका उदहारण खटीमा के चारुबेटा में दिखा जब चोरों ने शनि मंदिर से शनि की मूर्ति को ही चुरा लिया ,चारुबेटा शिव मंदिर में शनिवार सुबह कुछ श्रद्धालु पूजा को पहुंचे तो वहाँ शनि की तांबे की मूर्ति और कलश नदारद थे,ग्रामीणों ने तुरंत प्रधान सुरेश राना को जानकारी दी जिस पर प्रधान ने कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर दी,इसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल चंचल शर्मा ने मंदिर का निरीक्षण करने के साथ ही कई लोगो से पूछताछ की लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका,
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment