विकास कार्यो की आधारशिला रखी विधायक धामी ने
खटीमा। क्षेत्रीय विधायक ने सीमांत क्षेत्र में बीएडीपी योजना के तहत होने वाले विकास कार्यो के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास किया। सोमवार को विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सीमांत क्षेत्र मेलाघाट के सिसैया गांव में बीएडीपी योजना के अन्र्तगत पेयजल के लिए नलकूप उत्खनन एवं अन्य कार्य के लिए भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया। विधायक धामी ने आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने धामी के समक्ष बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशनकार्ड, विधवा, वृद्धा पंेशन आदि समस्याओं को रखते हुए उनका निराकरण करने की मांग रखी। धामी ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में विकास का पहिया रूकने नहीं दिया जायेगा। इस दौरान जल संस्थान अधिशासी अभियंता ऊधमसिंह नगर अरूण शर्मा, सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव, कन्हैया लाल, पूरन धामी, मनोज शाही आदि मौजूद थे।
No comments :
Post a comment