फसल को चौपट कर रहे जंगली जानवर
खटीमा। वन सीमा से सटे गांव में सुअर व नील गाय के आतंक से निजात दिलाने को लेकर ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को ग्राम मझोला, चंदेली, चाॅदा, भंगेली, टेड़ाघाट, जमौर, बरी आदि गांव के ग्रामीणों ने जंगली जानवरों द्वारा फसलों का पंहुचा जा रहे नुकसान को रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि वन सीमा से सटे गांव के लोग जंगली जानवरों के आतंक से परेशान है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों द्वारा फसलों को बर्बाद किया जा रहा है और जानवर घरों मंे घुस कर घर के सामान को तहस-नहस कर रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि जंगली जानवरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि शाम होते ही आबादी में आ जाते है और कई बार ग्रामीणों पर हमला भी कर चुके है। उन्होंने कहा कि किसान 6 माह अपनी फसल की सेवा करता है और जब फसल पक जाती है तो जंगली जानवर फसल को बर्बाद कर नुकसान पंहुचा देते है। ग्रामीणों ने जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने की मांग की। इस दौरान मनोज बाधवा, भूपेन्द्र गंगवार, पंकज शर्मा, राकेश सिंह, प्रीतम सिंह, सतविन्दर सिंह, लाल सिंह, मनजीत सिंह, हरगोविन्द सिंह, बलदेव सिंह, अर्जुन सिंह, गुरनाम सिंह, सन्नी सिंह, गोपाल सिंह, आरिफ अंसारी आदि मौजूद थे।

No comments :
Post a Comment