ई ओ साहब गंदगी और मच्छरों से निजात दिलाओ
--------------------------------
खटीमा। मच्छरों के बढते प्रकोप से निजात दिलाने की मांग को लेकर नगर वासियों ने नगर पालिका ईओं का घेराव कर षहर मे फागिंग कराने की मांग की। सोमवार को नगर व्यवसाई पालिका कार्यालय पहुचे ओर गर्मी के कारण नगर मे मच्छरों व अन्य कीटों के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम कराने की मांग की। नगरवासियों का कहना है कि लगातार बढ रहे तापमान व नालों मे फैली गन्दगी के कारण नगर मे मच्छर व अन्य कीटों का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे मे डेंगू, चिकनगुनियां, मलेरिया आदि बिमारियो का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए तत्काल फागिंग कराना आवष्यक है। उन्होने कहा कि नगर स्थित खकरा व ऐठा नाला गन्दगी से पट चुके है ऐसे मे उनकी सफाई नही होने से षहर मे घातक बिमारियों के भी फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होने जेसीबी के माध्यम से दोनो नालों की सफाई कराने की मांग की ताकि नगरवासियों को मच्छरों व होने वाली बिमारियों से निजात मिल सके। इधर ईओ डीके तिवारी ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए षहर मे तत्काल फागिंग कराने के निर्देष दिये। घेराव करने वालो मे मनोज बाधवा, कामिल खान, किषन पाल, मनोज गुलाटी, अमन अरोरा, विजय गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, अमरजीत सिंह, जगदीष गुप्ता आदि मौजूद थे।

No comments :
Post a Comment