एल्केमिस्ट में डेवलपिंग स्क्लिस फाॅर विजनेस सक्सेस पर सेमिनार 9 अप्रैल को
खटीमा। अल्केमिस्ट बीबीए व बीएड कालेज में डेवलपिंग स्क्लिस फाॅर विजनेस सक्सेस को लेकर 9 अप्रैल को होने वाले सेमीनार की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कालेज परिसर में बैठक कर विचार-विर्मश किया गया। चेयरपर्सन दिव्या रावत ने कहा कि एक दिवसीय सेमीनार में व्यवसायिक सफलता के लिए कौशल विकास कितना आवश्यक है, इस विषय पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे हर क्षेत्र में कौशल विकास को बढ़ावा देने की बात की जा रही है। इसके बिना समायोजित करना कठिन होता जा रहा है। ऐसे में व्यक्ति एवं समाज को कौशल विकास से जोड़ना नितान्त आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि सेमीनार में फोर्मर चेयरमैन एनआरआईसी आॅफ आईसीएआई, अरून अग्रवाल मेनेजिंग डायरेक्टर केएलए इंडिया पब्लिक लिमिटेड रूद्रपुर व खटीमा फाईबर्स सीएमडी आरसी रस्तोगी, शैलजा सनवार मैनेजर एचआर, वीरेन्द्र सिंह मौर कम्पनी सेक्रेटरी दयाल एंड मौर एसोसियट दिल्ली के द्वारा विद्यार्थियों को डेवलपिंग स्किल्स फाॅर विजनेस सक्सेस जानकारी देंगे।
No comments :
Post a Comment