Sunday, 30 April 2017
40 बेसहारों को मिल सकेगा आसरा
क्षेत्र के बाल अनाथ बच्चों का संरक्षक बन चुके प्रयाग बाल अनाथालय भवन हेतु नौगवां ठग्गू में क्रय की गई भूमि का पूजन किया गया .इससे पूर्व यह अनाथालय चकरपुर तथा नौगवा में ही किराये के भवन में चलाया जा रहा था,रविवार को प्रधान रामराज मौर्य ने भूमि पूजन के साथ ही अनाथालय को जाने के लिए 14वें वित्त से बनी पुलिया का भी उद्घाटन किया ,संस्था के संचालक संदीप थापा ने बताया कि फ़िलहाल 7 बच्चों की परवरिश करने वाले इस अनाथालय की स्वयं के भवन बनने के बाद क्षमता 40 बच्चो की हो जाएगी .इस अवसर पर मौजूद ग्राम प्रधान चाँदा पूजा दत्ता ब्लाक प्रमुख दान सिंह राना वीरेन्द्र टंडन भुवन जोशी रमेश सिंह हर्मन सिंह लबरु राना आदि ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए क्षेत्रवासियों से इस नेक कार्य में यथासंभव सहयोग देने का आह्वान किया.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment