प्रधानमन्त्री फुटबाल प्रतियोगिता के लिए नोजगे से 3 का चयन
खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी मैम) केे तीन छात्रो योगेश चन्द, देवेन्द्र थापा एवं उज्जवल बोरा का आई0टी0बी0पी0 द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री अन्डर-19 फुटबाल टूर्नामेन्ट-2017 के लिए चयन हुआ है। टूर्नामेन्ट का ट्रायल केन्द्रीय विद्यालय आई0एम0ए0 फुटबाल ग्राउन्ड, प्रेमनगर, देहरादून में 24 तथा 25 अप्रैल को हुआ था। जिसमें कई विद्यालयो के और भी छात्रों ने प्रतिभाग किया था। नोजगे के तीनांे छात्र प्रधानमंत्री अन्डर-19 फुटबाल टूर्नामेन्ट-2017 जो कि 1 मई 2017 से प्रारम्भ होगा में प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय प्रबन्ध निदेशिका सुरेन्दर कौर तथा प्रधानाचार्य आरिज अलवी ने छात्रोे के चयन होने पर हर्ष जताया तथा उनके कोच प्रमोद सिंह नेगी को भी बधाई दी। इस अवसर परएच0सी0 पन्त, आर0पी0 पन्त, डाॅ0 अनिल शर्मा, बी0एस0 सौन, एस0एस0 यादव, रन्जना गेरा, परवेश सरोज, राम प्रसाद, प्रभा ज्याला, सुमित घोष, दीपा उपाध्याय, हरिप्रिया कापड़ी, हरप्रीत कौर, कौशल्या सिंह, जसप्रीत कौर, सुनीता गंगवार, बालकृष्ण थापा, रवि कुमार, पूरन बोरा, रमेश ओली, जगत सिंह महरा, बीरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments :
Post a Comment