Sunday, 30 April 2017
नोजगे के मेघल भी जे ई ई एडवांस के लिए चयनित
नोजगे पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग के मेघल भटनागर ने सी0बी0एस0ई0, नई दिल्ली द्वारा आयोजित जे0ई0ई0 (मेन्स) की परीक्षा पास कर जे0ई0ई0 (एडवान्स) की परीक्षा की ओर कदम बढ़ाया है विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका टिव्कंल दत्ता , एकेडेमिक आफिसर डा0 विनय जैन , डायरेक्टर नुपूर दत्त सिन्हा , रेनू दत्ता , शैफाली अग्रवाल , अवनीश भटनागर , रिेतेश कपूर , रनजीत मेहरा व अन्य सभी शिक्षक/शिक्षिकाओ व स्टाफ ने इस सफलता पर उनको बधाई दी तथा जे0ई0ई0 (एडवान्स) में सफल होने क लिए शुभकामना की। मेघल ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओ व अपने माता पिता को दिया। मेघल के पिता अवनीश भटनागर इसी विद्यालय में रसायन शास्त्र के पी0जी0टी0 के रुप में कार्यरत हंै।वुजुर्गो ने रोका वकीलों का विजय रथ
बीते कई सप्ताह से सभी संगठनों को क्रिकेट के जरिये धुल चटा कर शेर बन चुके वकीलों खटीमा के वकीलों को वेटरन क्रिकेटरों के रूप में सवा शेर मिल गया जब शारदा मैदान गोसिकुआ के मैदान पर खेले गए रोमांचक मैच में वेटरन इलेवन ने अधिवक्ता एकादश को 1 रन से हरा दिया .पहले बल्लेबाजी करते हुए वेटरन ने 16 ओवरों में कमल के 24 सोनू रैना के 22 व गोविन्द मेहता के 19 रनों की बदौलत 110 रन बनाये जबाब में न्यायिक एकादश प्रवीन भंडारी के 42 रनों के बावजूद 1 रन से हार गई,इससे पूर्व भाजपा नेता नवीन बोरा ने अथिथि के तौर पर खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया40 बेसहारों को मिल सकेगा आसरा
क्षेत्र के बाल अनाथ बच्चों का संरक्षक बन चुके प्रयाग बाल अनाथालय भवन हेतु नौगवां ठग्गू में क्रय की गई भूमि का पूजन किया गया .इससे पूर्व यह अनाथालय चकरपुर तथा नौगवा में ही किराये के भवन में चलाया जा रहा था,रविवार को प्रधान रामराज मौर्य ने भूमि पूजन के साथ ही अनाथालय को जाने के लिए 14वें वित्त से बनी पुलिया का भी उद्घाटन किया ,संस्था के संचालक संदीप थापा ने बताया कि फ़िलहाल 7 बच्चों की परवरिश करने वाले इस अनाथालय की स्वयं के भवन बनने के बाद क्षमता 40 बच्चो की हो जाएगी .इस अवसर पर मौजूद ग्राम प्रधान चाँदा पूजा दत्ता ब्लाक प्रमुख दान सिंह राना वीरेन्द्र टंडन भुवन जोशी रमेश सिंह हर्मन सिंह लबरु राना आदि ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए क्षेत्रवासियों से इस नेक कार्य में यथासंभव सहयोग देने का आह्वान किया.Saturday, 29 April 2017
नोटों के धोखे में कागजो भरा बैग ले उड़े डकैत
खटीमा से लगे झनकट में बाइक सवार तीन बदमाशो ने दिन दहाड़े राईस मिल में घुस कर मिल मालिक पर तमंचा तान दिया लेकिन उसके पुत्र द्वारा शोर मचाने पर बदमाश नोटों के धोखे में कागजाद से भरा बैग उठाकर भाग गए ,शनिवार दिन में 12 बजे झनकट की नरसिंह इन्डस्ट्रीज में घुसे तीन बदमाशो ने तमंचा निकालकर मिल मालिक और चाकू निकाल कर उनके पुत्र दिनेश मित्तल के गले में रख दिया और मिल में रखा कैश सौपने की मांग करने लगे ,इसी बीच मौका पाकर चंगुल से छूटे दिनेश ने बाहर भागकर शोर मचा दिया जिससे वहा खाने खा रहे मिल कर्मचारी व मजदूर दौड़ पड़े और बदमाशो को पकड़ने की कोशिस की लेकिन बदमाश हवाई फायर करते हुए नोटों के धोखे में वहा रखा कागजाद भरा बैग उठाकर भाग निकले.मिल में कैमरे न लगे होने से बदमाशो के बारे में कुछ पता न लग सका ,कोतवाल चंचल शर्मा ने कहा है कि राईस मिलर की तहरीर के आधार पर पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है . फोटो में साथियों को घटना की जानकारी देते मित्तलराशन की कीमतें बढ़ने से गुस्साए कांग्रेसियों ने दिया धरना
सरकार द्वारा सस्ते गल्ले के राशन की कीमतों में बढ़ोत्तरी से गुस्साए कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया,खटीमा में ब्लाक अध्यक्ष बोंबी राठौर के नेतृत्व में तहसील पहुंचे कांग्रेसियों ने सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए मूल्य वृद्धि तुरंत वापस लेने को लेकर एस डी ऍम के मार्फ़त ज्ञापन भी दिया ,इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि हमने सरकार को 6 माह तक नहीं छेड़ने की घोषणा की थी,लेकिन जिस प्रकार से सरकार ने गरीबों का निवाला छीनने वाला ये जनविरोधी कदम उठाया है उसे कांग्रेस खामोश होकर नहीं देख सकती ,उन्होंने सरकार को चेतावनी देकर कहा कि यदि उसने तुरंत मूल्य व्रधि वापस नहीं ली तो कांग्रेस प्रदेश व्यापी आन्दोलन करेगी इस दौरान अशोक बत्रा विमला मुन्डेला किशोरी देवी रश्मि कापड़ी कृष्णा नेगी नासिर खान तरुण ठाकुर देवेन्द्र कन्याल भजन सिंह राना ,नफीस ,नईम रिजवी ,प्रकाश पांडे,प्रकाश विष्ट दीपक चंद योगेन्द्र पुनेरा बसंत जोशी ,मेहंदी हसन आदि मौजूद रहेशनि के कोप से भी बेखौफ बदमाशों ने उड़ाई मूर्ति
आम तौर पर शनि ग्रह का नाम सुनते ही लोग अज्ञात भय की आशंका से कांप उठते है ,लेकिन बदमाश प्रवर्ति के लोगों को किसी का भय नहीं होता इसका उदहारण खटीमा के चारुबेटा में दिखा जब चोरों ने शनि मंदिर से शनि की मूर्ति को ही चुरा लिया ,चारुबेटा शिव मंदिर में शनिवार सुबह कुछ श्रद्धालु पूजा को पहुंचे तो वहाँ शनि की तांबे की मूर्ति और कलश नदारद थे,ग्रामीणों ने तुरंत प्रधान सुरेश राना को जानकारी दी जिस पर प्रधान ने कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर दी,इसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल चंचल शर्मा ने मंदिर का निरीक्षण करने के साथ ही कई लोगो से पूछताछ की लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका,Friday, 28 April 2017
नोजगे के तीन छात्र जे ई ई मेंस में सफल
नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी मैम) केे तीन छात्रो विनीत जोशी, आयुशी भट्टाचार्या एवं अविरल आर्या ने जे0ई0ई0 मेन्स 2017 उत्तीर्ण करके विद्यालय तथा खटीमा क्षेत्र को गौरवान्वित किया है, इनकी इस शानदार सफलता से नोजगे में हर्ष का माहौल है। उपरोक्त परीक्षा में आयुषी भट्टाचार्या ने 153, विनीत जोशी ने 150 तथा अविरल आर्या ने 78 अंक अर्जित किये। प्रबन्धिका सुरेन्दर कौर ने बच्चो को मिठाई खिलाकर स्नेह आशीष दिया तथा प्रधानाचार्य आरिज अलवी ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उनके शिक्षको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एच0सी0 पन्त, आर0पी0 पन्त, डाॅ0 अनिल शर्मा, बी0एस0 सौन, एस0एस0 यादव रन्जना गेरा, परवेश सरोज, राम प्रसाद प्रभा ज्याला, सुमित घोष, दीपा उपाध्याय, हरिप्रिया कापड़ी, हरप्रीत कौर, जसप्रीत कौर, सुनीता गंगवार, बालकृष्ण थापा, रवि कुमार, पूरन बोरा, रमेश ओली, जगत सिंह महरा, बीरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।माँ को दिए जा रहे थे ताने तो बेटी ने उठा लिया ऐसा खतरनाक कदम
खटीमा के सीमांत क्षेत्र मेलाघाट में अपनी मां को लेकर कुछ लोगोें द्वारा निरन्तर तानों से अजीज आकर एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव कब्जे में पोस्टमार्टम कराया। झनकईया थाना क्षेत्र के नारायणनगर निवासी चंदन हलदार की 16 वर्षीय पुत्री प्रिया ने गुरूवार देर सांय अपने घर के झाले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक उसके नजर न आने पर परिजनों ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो प्रिया फांसी के फंदे में लटकी थी। उसे देख परिजनों के होश उड़ गये। परिजनों ने झनकईया थाने पुलिस में दी। पुलिस टीम ने किशोरी के शव को फंदे से निकालकर कब्जे में ले लिया और परिजनों से मामले की पूछताछ की। इधर पुलिस ने बताया कि कुछ लोग प्रिया को उसकी मां को लेकर लगातार ताने दे रहे थे। जिससे अजीज आकर उसके द्वारा आत्महत्या करने की बात फिलहाल सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है। इधर मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के गोपाल, विक्रम, मंजू देवी, रवि मण्डल, अधीर, समिन्दर, मिंटू के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में धारा 498 व 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसआई जीसी भट्ट ने बताया कि मृतका के परिवार में पिता, 12 व 8 वर्षीय दो छोटे भाई है। उन्होंने बताया कि उसकी मां को एक युवक भगाकर ले गया था।इसी को लेकर प्रिया को आरोपी ताने दे थे। जिस अजीज आकर उसने आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। इधर पुलिस ने नामजद एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जबकि अन्य की तलाश में पुलिस दबिश में जुटी है।फ्रूट डे पर बच्चो को बताया फलों का महत्व
खटीमा। अल्केमिस्ट सीनियर सेकण्ड्री स्कूल में किंडर गार्डन के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा फ्रूट डे उत्साह के साथ मनाया। जिसमें बच्चों ने अलग-अलग प्रकार के फलों के विषय में जाना। विद्यालय चेयरमैन विरेन्द्र रावत,चेयरपर्सन दिव्या विरेन्द्र रावत व प्रधानाचार्य विक्टर आइवन ने, फास्ट फूड से होने वाली हानि तथा ताजे फलों के सेवन से होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी तथा स्वस्थ जीवन के लिए फलों के महत्व पर प्रकाश डाला। तथा बच्चों को फलों की उपयोगिता बताते देते हुए फलों के अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। इस दौरान हेमा रावत, कमला राय, पूजा अग्रवाल, रचना वर्मा आदि मौजूद थे।दूकानदार दिखाता है दबंगई
बदहाल सड़क से भड़का गुस्सा :एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम
खटीमा नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाली सभी सड़कें इन दिनों बदहाल हैं जिसे लेकर जनता खासी परेशान है लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है शुक्रवार को टनकपुर रोड वन विभाग की चुंगी से सर्राफ पब्लिक स्कूल को जाने वाली सड़क के खस्ताहाल होने से भड़के व्यापारी व ग्रामीणों ने लोनिवि कार्यालय में प्रदर्शन किया। भाजपा नेता नवीन बोरा के नेतृत्व में लोहियाहेड रोड के व्यापारी व ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कराने को लेकर सहायक अभियंता केसी भट्ट का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना है कि टनकपुर रोड वन विभाग की चुंगी से सर्राफ पब्लिक स्कूल को जाने वाली रोड खस्ताहाल हो गई है। जिससे रोड में जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गये है और रोड पूरी तरह से उखड़ गई है। जिस कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानी होती है तथा स्कूली बच्चों का रिक्शा पलटने की भय बना रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के खस्ताहाल होने से वाहनों के चलने से धूल के साथ छोटे पत्थर उछल कर आसपास की दुकानों में जा रहे है। जिससे दुकान में लगे शीशे क्षतिग्रस्त हो रहे है। धूल के उड़ने से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़क के खस्तहाल होने से रात्रि में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर रोड का निर्माण व सड़क गडढा मुक्त नहीं होती है तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान मुकेश देउपा, रवि सक्सेना, हरेन्द्र सिंह, राजू भण्डारी, दिलीप भट्ट, संजू सिंह, किशन चन्द, नवीन भट्ट, पीडी जोशी, कृष्ण नारायण जोशी, भुवन जोशी, राजेन्द्र धामी आदि मौजूद थे।Thursday, 27 April 2017
आपदा से निबटने का पूर्वाभ्यास किया
राज्य में भूकम्प व अन्य प्राक्रतिक आपदाओ से निपटने को लेकर तहसील प्रशासन समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बचाव का पूर्वभ्यास किया। माॅक ड्रिल में टीमों ने टीडीसी गोदाम से सितारगंज रोड होकर मेलाघाट रोड में दो मंजिला भवन फंसे लोगों को बचाया। इस बीच नगर से होकर एकाएक सायरन बजाकर निकले प्रशासन की टीम को देखकर लोग सड़कों पर आये। बाद उन्हें पता चला कि यह पूर्वभ्यास है। गुरूवार को जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ. अनिल शर्मा व आपदा प्रबन्धन सलाहकार व प्रशिक्षक विजय भूषण गणनायक ने तहसील सभागार मंे सभी विभागों से मौजूद रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर भूकम्प आने के बाद आपदा से निपटने को लेकर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विभागों की चार टीमंे गठित की गई। जिन्हें आपदा के दौरान आपदा कन्ट्रोल रूम मंे एकत्र होने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्हांेने भूकम्प के बाद की स्थित पर चर्चा करते हुए राहत दल को बचाव और आपदा में फंसे लोगांे सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की बात कही। उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल ने कहा कि आपदा का कोई तय समय सीमा नही होता। इस लिए सभी को हमेशा तैयार रहना चाहिए। इधर देर सांय भूकम्प आने की सूचना के बाद स्टेजिंग एरिया से विभिन्न टीमों को रेस्क्यू करने के लिए घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया। जहां टीमों ने पंहुचकर दो मंजिले में फंसे लोगों को फायर बिग्रेड की मदद से सीढ़ी लगाकर निकाला। पूर्वभ्यास में तहसील व पुलिस प्रशासन के साथ ही पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेडक्रास सोसायटी, नगर पालिका, जल संस्थान शिक्षा विभाग, वन विभाग पशु पालन, बाल विकास, फायर ब्रिगेड आदि विभागों ने भाग लिया। माॅक ड्रिल में तहसीलदार खीम सिंह बिष्ट, कोतवाल चंचल शर्मा, विद्युत एसडीओ अम्बिका प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य सुदर्शन वर्मा, आरके मौर्या, आरएस मनराल, डीके तिवारी, केएस देव, एसके शर्मा,एस आई विनोद फर्त्याल,दीपक कार्की नन्दन आर्या, सतीश चन्द्र रेखाड़ी, नरेन्द्र गहतोड़ी, मनीष पंत, राजपाल सिंह, विनोद आदि ने हिस्सा लिया।जन्मदिन मनाकर दिया बेटी बचाने का सन्देश
आई पी एल मैचों में लग रहा जमकर सट्टा
खटीमा-(देवभूमि का मर्म एक्सक्लूसिव) देशभर में चल रहे आईपीएल मैचों के साथ ही क्षेत्र में इन मैचों पर जमकर सट्टा लगाया जा रहा है, हर गली, मोहल्ले व नुक्कड़ पर चल रहे इस सट्टे का क्षेत्र इतना व्यापक है कि पुलिस यदि इस पर लगाम लगाना चाहे भी तो संभव नहीं है क्योंकि पहला तो यह सट्टा संगठित तौर पर न होकर व्यक्तिगत तौर पर चल रहा है। मैच शुरू होने के साथ ही प्रति ओवर या प्रति बाॅल के हिसाब से लोग आपस में ही सट्टा लगा लेते हैं। मैच के परिणाम पर तो बाजी लगती ही है, खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी जमकर सट्टा लगाया जाता है नाम न छापने की शर्त पर कुछ सटोरियों ने बताया कि वे आपस में ही खिलाड़ियों पर सट्टा लगा लेते हैं। उदाहरण के लिए पंजाब की टीम का मुम्बई इंण्डियन से मैच चल रहा हो तो दो लोग आपस में खिलाड़ी बांट लेते हैं एक ने अमला को चुना तो दूसरा उसी टीम के मैक्सवेल पर 100 रूपये प्रति रन का दाव लगाता है। यदि अमला ने 60 रन बना दिये और मैक्सवेल 10 रन पर आउट हो गये तो मैक्सवेल वाला अम्ला वाले सटोरिये को 60 रनों में से 10 रन घटाकर 50 रनों के 100 रूपये के हिसाब से 5000 रूपये देगा। इस तरह से मुम्बई के खिलाड़ियों पर भी उसी मैच में सट्टा लगेगा। खिलाड़ियों के साथ ही पहले खेलने वाली टीम कुल कितना स्कोर करेगी और मैच का अंतिम परिणाम क्या होगा इस पर भी सट्टा लगाया जा रहा है। कुछ उत्साही सट्टेबाज अपने दिल्ली मुम्बई में बुकीज से सम्पर्क होने और मैचों के सटीक परिणाम पहले से ही पता होने के दावे करते भी दिखे लेकिन उनके पास इस बात की कोई पुख्ता प्रमाण नहीं दिखे वहीं उल्लेखनीय बात यह है कि जुए, कैसीनो या अन्य सट्टेबाजी की तरह आईपीएल मैचों में सट्टेबाजों को बहुत फायदा या नुकसान नहीं हो रहा है क्योंकि एक दिन सट्टे में हारने वाला दूसरे दिन के मैच में जीतकर भरपाई कर लेता है। फिलहाल यह सट्टेबाजी इतने निजी तौर पर चल रही है कि पुलिस को कानों कान खबर भी नहीं हो सकती ।विकास को आइना दिखाता खटीमा का यह मूत्रालय
खटीमा-यह दिलचस्प तस्वीर खटीमा में बिजली घर के सामने बने महिला मूत्रालय की है हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका उपयोग कितनी महिलाएंे करती होंगी। लेकिन इस मूत्रालय के समीप स्थित दुकानदारों ने बताया कि विकल्पहीनता की स्थिति में अनेक ग्रामीण व नेपाली महिलाऐं मजबूरी मंे इस शौचालय का उपयोग करती तो हैं लेकिन उस स्थिति में उनके साथ की महिलाऐं उक्त शौचालय की टूटी दीवार से सट कर खड़ी रहती हैं। वहीं आरटीआई कार्यकर्ता रोहित वर्मा ने बताया कि उन्होंने खटीमा में मूत्रालय के बावत कई स्तरों पर अपनी बात उठाई है लेकिन नेताओं तथा अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही है।ललित शौर्य का व्यंग्य : बत्ती गुल
Wednesday, 26 April 2017
बिचौलियों के हाथो लुटने को मजबूर हैं काश्तकार
प्रधानमन्त्री फुटबाल प्रतियोगिता के लिए नोजगे से 3 का चयन
सिटी कोंवेन्ट में आधा दर्जन प्रतियोगिताएं आयोजित
गेस्ट टीचरों ने माँगा नियुक्ति पत्र
रक्तदान करने उमड़े लोग
Tuesday, 25 April 2017
सुकमा के शहीदों को कांग्रेसियों ने दी श्रधान्जली
दुल्हन के प्रेमी के साथ भागने की सूचना पर आधे रास्ते से लौटी बारात
ओलंपियाड में चमका नोजगे
पुलिस पर बरसा सम्मान
फसल को चौपट कर रहे जंगली जानवर
बाघ ने महिला को बनाया निवाला
अवैध खनन से खतरे में नहर
सूचना आयोग के निर्देश पर गठित टीम ने की स्कूल के खिलाफ शिकायतों की जाँच
Monday, 24 April 2017
टावर खा जायेगा जमीनों को
पंजाबी महासभा करेगी रक्तदान
भुवन विष्ट की कविता : गर्मी
गर्मी का नाम सुनते ही, पसीने छूट जाते हैं, एसी, कूलर वाले कमरे भी, गर्म नजर आते हैं, वास्तव में सोचने को मजबूर कर देते, दोपहर की तपती धूप में, सड़क किनारे पत्थर तोड़ती वह महिला, गर्म -लू को सहकर, रिक्शा चलता वह चालक, पसीना पोछते नन्हे वह हाथ, ढेले को धकेल रहे, भयंकर गर्मी में भी , मुस्कराकर काम किये जाते हैं, गर्मी का नाम सुनते ही, पसीने छूट जाते हैं, एसी, कूलर वाले कमरे भी, गर्म नजर आते हैं,.... यह मानव तन की आदतें, सांचे के अनुसार ढल जाते हैं, थोड़ी सी ठंड में कपकपी, गर्मी का नाम सुनते ही , पसीने छूट जाते हैं, एसी, कूलर वाले कमरे भी, गर्म नजर आते हैं,..... .....भुवन बिष्ट रानीखेत (उत्तराखण्ड)Sunday, 23 April 2017
चोरों से आतंकित नागरिकों ने घेरी कोतवाली
पूर्व प्रधान की दबंगई:मजदूर का फोड़ा सिर
पुलिस की सजगता ने मासूम को दरिंदगी से बचाया
Saturday, 22 April 2017
युथ कांग्रेस अध्यक्ष ने खोली भाजपा के भय मुक्त शाषन की पोल
उधमसिंह नगर के सीमान्त खटीमा में यूथ कांग्रेस जे प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने पत्रकार वार्ता में भयमुक्त सरकार का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा की पोल खोली। शुक्रवार शाम को राईस मिलर व कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेश राणा के पास एक फोन आया था जिसमे उनसे 2 लाख रूपये की मांग की गई तथा न देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी राईस मिलर ने इस थाने में तहरीर दी थी।इसके बाद प्रशासन द्वारा रात्रि 11:30 बजे राणा की मिल पर छापा मार कार्रवाई की गई।कापड़ी ने आरोप लगाया कि कुछ वर्षों पहले प्रदीप खटीक नामक बदमाश रंगदारी माँगता था लेकिन अब भाजपा से जुड़े सफ़ेद पोष लोग ये काम कर रहे है कापड़ी ने कहा कि खटीमा में चुनाव परिणाम के दिन से ही व्यपारियो व जनता को भयभीत करने की शुरुवात हो गई थी जब क्षेत्र के सबसे सज्जन व्यवसाई की दुकान पर पत्थर फैके गए तथा बाद में उनकी दुकान के खास तौर पर सैम्पल भरवाये गए तथा अब रंगदारी न देने पर राणा की मिल में छापामारी की गई है उन्होंने इसके पीछे जिले के एक मंत्री का हाथ बतायाऔर कहा कि 51 राईस मिलो में से सिर्फ राणा की मिल पर ही क्यों छापा मारा गया वह भी तब जबकि कुछ घंटों पहले राणा द्वारा रंगदारी की तहरीर दी गई थी।कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर चुप नहीं बैठेगी तथा सड़क से सदन तक मामले को उठाकर भाजपा के भयमुक्त शासन की असलियत जनता को बताएगी।प्रेस वार्ता क़े दौरान जिलाध्यक्ष नारायण विष्ट दयाकिशन कलोनी बॉबी राठौर किशन किन्ना आदि मौजूद थे।
