ओवरलोडिंग पर डी एम सख्त
रूद्रपुर 31 मार्च- जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल ने देर सायं कलक्टेªट सभागार में ओवरलोडिंग की समस्या के समाधान को लेकर जिला प्रषासन,पुलिस प्रषासन,वन ,परिवहन एवं ट्रक/डम्पर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों की समस्याओं व सुझावों को सुना। जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों से कहा कि ओवरलोडिग के मामलों के समाधान में प्रषासन का सहयोग करें उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा। डीएम ने कहा कि ओवरलोडिग के मानकों का कडाई से अनुपालन सुनिष्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिग करने वालों को सुधरने का मौका दिया जा रहा है। सभी वाहन स्वामी अपने ड्राइवरों को प्रषिक्षित कर लें तथा यातायात के नियमों की जानकारी भी दे दें। उन्होंने ट्रक युनियन के पदाधिकारियों से कहा कि उनकी सहायता के लिये हैल्प लाइन नं0 दिया जा जायेगा इसके साथ वह स्वयं उनका,एसएसपी तथा सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम व क्षेत्राधिकारी पुलिस का भी मोबाइल नं0 ले ले ताकि वह उन नं0 पर अपनी षिकायत दर्ज करा सकेें। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरलोडिग से क्षतिग्रस्त हो रही सडके तथा आये दिन हो रही दुर्घटनायें गंभीर विशय है जिनकी रोकथाम नितान्त जरूरी है। इस कार्य में सभी के सहयोग की अपेक्षा है।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों,क्षेत्राधिकारी पुलिस एव ंपरिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह आपसी तालमेल बनाकर ओवरलोडिग के खिलाफ अभियान चलायेे तथा ओवरलोडिग के मानकों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती से पेष आये। पदाधिकारियों की बात पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि जिला पंचायत के बैरियरों पर यदि ट्रको से नियमों के विपरीत वसूली हो रही है तो दोशियेां के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि खनन पट्टा व स्टोन के्रषर धारकों को रवन्ना जारी किये जाते है तथा जो पट््टे व के्रषर बिना लाईसेंस के पाये जायेगे उन्हें सीज किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटनओं से बचने के लिये ट्रक /ट्रालियों पर रिफलेक्टर लगाये जाये तथा नं0 प्लेटे रेडियम से लिखी जाय।
एसएसपी सदानंद दाते ने कहा कि कानून का पालन सभी को करना होगा यदि 90 प्रतिषत लोग नियम पर चलेंगे तो षेश 10 प्रतिषत लोगों को आसानी से चिन्हित किया जा सकता है। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वह पुलिस प्रषासन का सहयोग करें। उन्होने कहा कि थाना /पुलिस चैकियों में लोडिग के नियमों के पालन करने के उपरान्त भी उनका उत्पीडन होता है तो उसकी फीडवैक अथवा क्लििपिंग उन्हें उपलब्ध कराये सम्बन्धित के खिलाफ अवष्य कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह षाह,उप जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय,पुरन सिंह राणा,विजयनाथ षुक्ला,नरेष चन्द्र दुर्गापाल,विनोद कुमार एआरटीओ नंद किषोर समेत ट्रक यूनियन के पदाधिकारी अमजद सलीम, अमरजीत बख्षी,विनोद भुसरी ,गुरनाम सिंह,दीदार सिंह सहित बरेली,नैनीताल तथा जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थें।

No comments :
Post a Comment