Sunday, 5 March 2017
मैथ्स ओलंपियाड में नोजगे का जलवा
खटीमा के
नोजगे पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओ ने एस0ओ0एफ0 द्वारा अयोजित 10 इण्टरनेशंल मेथस ओल्मपियाड में हर्षित पाण्डे कक्षा 3,जसकिरण कक्षा 4, विवेक महरा कक्षा 6 , निकिता अग्रवाल कक्षा 10 , खडक चन्द कक्षा 11 वी ने गोल्ड मेडल तथा अदित्य सिघ्ंाल कक्षा 3 , ईशान टंडन कक्षा 4, नितिन सिहं कक्षा 6,शुभम कुमार कक्षा 11 ने सिल्वर मेडल तथा आकार राना कक्षा 3, भूमि बिष्ट कक्षा 4, कृतिकाश्री कक्षा 6, कमल सिहं फिकवाल कक्षा 11 ने ब्रान्ज मेडल जीत कर विघालय का नाम रोशन किया जिसमे से सभी गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्रो ने द्वितीय स्तर पर (नेशंनल लेवर) पर प्रतिभाग किया। उनकी इस सफलता पर विद्यालय की प्रबन्धिका ट्व्किलं दत्ता , एकेडिमिक आफिसर डा0 विनय जैन , डायरेक्टर नूपुर दत्त सिन्हा , रेनू दत्ता एंव गीतांजली कन्याल , मीना मालकानी , प्रेमा कन्याल , किरन अग्रवाल , अवनिश भटनागर एंव समस्त स्टाफ ने बाधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment