एस एस बी ने किया बार्डर के पिलरों का निरीक्षण
बनबसा । एसएसबी की लौग रेंज पेट्रोलिंग तीसरे दिन भी जारी । इस दौरान एसएसबी ने टनकपुर , सैलानीगोठ, बनबसा, बंगाली बस्ती गड़ीगोठ , धनुषपुल, सिम्बल घाट , नारायण नगर मेलाघाट के अंर्तगत सीमा क्षेत्र के पीलरो का निरीक्षण किया ।
एसएसबी की 57 वीं वाहिनी अमृतपुर के कमांडेट के सी राणा के निर्देश पर 21 मार्च से टनकपुर से शुरू हुई एसएसबी की लौग रेज पेट्रोलिग तीसरे दिन भी जारी रही । एसएसबी के उप कमांडेट संजीव तिवारी के नेतृत्व में 40 सदस्सीय दल ने लौग रेंज पेट्रालिग के दौरान सीमा क्षेत्र में टनकपुर से मेलाघाट तक के पीलरो, अवैध मार्गो, सीमा क्षेत्र मे हो रहे अतिक्रमण , वन क्षेत्रो की सुरक्षा तथा सीमा मे हो रहे सभी गतिविधियो की जानकारी हासिल की । पेट्रोलिग के दौरान अस्सिटेंट कमांडेट गौतम सागर, अस्सिटेंट कमाडेंट बेटनरी पुजा परसवान, एसआई पूनम सूरिन, महिला कास्टेबिल सुनिता, शारदा, पूजा सहित 40 जवान शामि
ल थे ।
No comments :
Post a Comment