Sunday, 22 February 2015
एरियर भुगतान की मांग को लेकर धरने में बैठी सेवानिवृत्त महिला
खटीमा। एरियर भुगतान की मांग को लेकर धरने में बैठी सेवानिवृत्त महिला सफाई कर्मचारी का धरना बीमार पुत्र के साथ नगरपालिका के समक्ष तीसरे दिन भी जारी रहा नगरपालिका से सेवानिवृत्त महिला सफाई कर्मचारी जावित्रि देवी ने बढ़ी पेंशन का लगभग साढ़े तीन लाख रूपये का एरियर भुगतान करने की मांग को लेकर पालिका कार्यालय गेट के समक्ष बीमार पुत्र के साथ तीसरे दिन भी धरना जारी रखा और कहा कि एरियर भुगतान न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इधर सेवानिवृत्त महिला सफाई कर्मी के समर्थन में पालिका सफाई कर्मचारियों ने दूसरे दिन समर्थन में पालिका कार्यालय में प्रदर्शन कर महिला का एरियर व पेंशन का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि आंदोलनरत सेवानिवृत्त महिला को शीघ्र वेतन व एरियर भुगतान नही किया गया तो सफाई कर्मचारी भी आंदोलन करने को बाध्य होगें। इस दौरान बुद्धसेन, सुभाष कुमार, विजय कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, श्यामवीर, सोमवती, ग्रेस देवी, मुन्नी देवी, ज्ञानवती, मूल चन्द, भगवान दास सरिता देवी, श्याम, मनोज कुमार, विनोद, शंकर आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment